Hindi, asked by Anonymous, 3 months ago

आशय स्पष्ट कीजिए—
नम आंखों को गिनना स्याही फैलाना है। ​

Answers

Answered by Sakshamkumarpandey
4

Explanation:

सर्वेश्वर दयाल सक्सेना - मानवीय करुणा की दिव्या चमक नम आँखों को गिनना स्याही फैलाना है। प्रस्तुत पंक्ति का आशय है कि फ़ादर बुल्के की मृत्यु पर वहाँ उपस्थित नम आँखों वाले व्यक्तियों के नामों का उल्लेख करना सिर्फ स्याही को बरबाद करना है। कहने का आशय है कि आँसू बहाने वालों की संख्या इतनी अधिक थी कि उसे गिनना संभव नहीं था।

Answered by mrAdorableboy
29

\huge\star{\pink{\underline{\mathfrak{answer}}}}

नम आँखों को गिनना का आशय यह है कि फ़ादर की मृत्यु पर अनेक साहित्यकार, हिंदी प्रेमी, ईसाई धर्मानुयायी एवं अन्य लोग इतनी संख्या में उपस्थित होकर शोक संवेदना प्रकट कर रहे थे कि उनकी गणना करना कठिन एवं उनके बारे में लिखना स्याही बर्बाद करने जैसा था अर्थात् उनकी संख्या अनगिनत थी।

\sf\green{itz\:optimusprime}

{\Huge{\fcolorbox{orange}{ORANGE}{Follow\:me}}}

Similar questions