India Languages, asked by srijitachakraborty35, 17 hours ago

आशय स्पष्ट किजिए।
संकल्प दृढ़ हो तो क्या नहीं हो सकता
मुकाबला आदमी को शक्तिशाली बना देता है।​​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

संकल्प-शक्ति को मजबूत बनाकर हम अपनी सोच के अनुसार चीजों को हासिल कर सकते हैं। यह सब किसी जादू के कारण नहीं, बल्कि श्रेष्ठ और शक्तिशाली इच्छा शक्ति के कारण है। मनुष्य की इच्छा और बौद्धिक संतुलन दो अचूक शक्तियाँ हैं, जिनके बल पर कठिन से कठिन परिस्थिति का भी सामना किया जा सकता है।

Answered by JSP2008
3

Answer:

इच्छाशक्ति को मजबूत बनाकर हम अपनी सोच के अनुसार चीजों को हासिल कर सकते हैं। यह सब श्रेष्ठ और शक्तिशाली इच्छा शक्ति के कारण नहीं है। मानव इच्छाशक्ति और बौद्धिक संतुलन दो अचूक ताकतें हैं, जिनके बल पर सबसे कठिन परिस्थितियों का भी सामना किया जा सकता है।

Similar questions