Hindi, asked by Anonymous, 4 months ago

आशय स्पष्ट कीजिए . "धन सुख का जादूगर भी है और शांति का डकैत भी है।"​

Answers

Answered by shishir303
11

आशय स्पष्ट कीजिए . "धन सुख का जादूगर भी है और शांति का डकैत भी है।"​

 

✎... धन सुख का जादूगर भी है और शांति का डकैत भी है। इस कथन का आशय इस प्रकार है कि धन की सहायता से हर तरह का सुख प्राप्त किया जा सकता है। अगर व्यक्ति के पास धन है, तो तमाम तरह की सुख-सुविधाएं जुटाई जा सकती हैं। हर कमी और इच्छा को पूरा किया जा सकता है। यानि धन सुख का जादूगर है।

लेकिन जब मनुष्य के पास धन आ जाता है तो उसमें लालच की प्रवृत्ति जन्म ले लेती है। उसे और अधिक धन कमाने की आकांक्षा जन्म लेने लगती है। उसके अलावा उसके पास जो धन है, उसकी सुरक्षा की चिंता में उसके रातों की नींद उड़ जाती है। उसकी शांति भंग हो जाती है। वह हमेशा और अधिक धन कमाने और अपने धन को सुरक्षित करने के फेर में पड़ा रहता है। इससे उसकी शांति खत्म हो जाती है यानी उसकी शांति पर डाका पड़ जाता है।

इस तरह स्पष्ट है कि जहाँ सुख का जादूगर है तो वही शांति का डकैत भी है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by afsinhalai08
2

Answer:

इस कथन का आशय इस प्रकार है कि धन की सहायता से हर तरह का सुख प्राप्त किया जा सकता है। अगर व्यक्ति के पास धन है, तो तमाम तरह की सुख-सुविधाएं जुटाई जा सकती हैं। हर कमी और इच्छा को पूरा किया जा सकता है।

Explanation:

please mark me as brainlist

Similar questions