Hindi, asked by osuRajveer111, 1 year ago

आशय स्पष्ट किजिये-1.लाल किरण-सी चोंच खोल चुगते तारक अनार के दाने

Answers

Answered by coolthakursaini36
77

Answer:

Explanation:

लाल किरण सी चोंच खोल सकते तारक अनार के दाने आशय स्पष्ट कीजिए।

पिंजरे में बंद पक्षी अपनी पीड़ा को व्यक्त करते हुए कहते हैं कि यदि आप लोगों ने हमें पिंजरे में बंद ना किया होता तो हम अपनी लाल चोंच को खोल करके जो सूर्य रूपी अनार का दाना है उसको हम चुगने निकल जाते अर्थात पक्षी कहते हैं कि जिस प्रकार सूर्य की किरण सूर्य से निकलकर धरती की ओर फैलती हुई आ रही है, उसी प्रकार हम भी अपनी चोंच खोल कर सूर्य रूपी अनार के दाने को खाने के लिए निकल जाते।

Answered by hensipatel26
8

पंछी अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहते हैं कि यदि आप लोग ने हमें पिंजरे में बंद न किया होता तो हम अपनी लाल चोच को खोलकर जो सूर्यमुखी अनार का दाना है उसको हम चुगने निकल जाते

Similar questions