Hindi, asked by apulkumarjaldi9402, 10 months ago

आशय स्पष्ट कीजिये - ' केवल मुनि जड़ जानही मोही।​

Answers

Answered by itzJitesh
5

Answer:

जब लक्ष्मण परशुराम से कहते हैं कि हे मुनि! आप तो हाँक लगा-लगाकर मृत्यु को मेरे लिए बुला रहे हैं। ऐसा कहने से उनकी निडरता का पता चलता है।

(ख) परशुराम ने पूरी सभा से कहा कि अब यह बालक मरने के लिए आतुर है क्योंकि इतना कटु वचन बोलने वाला बालक वध करने योग्य है। अतः इसकी मृत्यु का दोष मुझे मत देना।

(ग) जब लक्ष्मण उनसे कहते हैं कि हे मुनिवर ! आप काल को जान-बूझकर मेरी तरफ लाने का प्रयास कर रहे हैं और व्यर्थ ही मुझे मारने की धमकी दे रहे हैं। यह सुनकर परशुराम अत्यंत क्रोधित हो गए।

Similar questions