Hindi, asked by mohdrashidkhan6395, 7 months ago

आशय स्पष्ट करो-
(क) रस उँडेलकर गा लेती है
(ख) चढ़ी नदी का दिल टटोलकर
जल का मोती ले जाती है​

Answers

Answered by arpita2554
47

Answer:

क- चिड़िया जंगल में जब अकेली होती है, तब वह बिना किसी डर और संकोच के उन्मुक्त भाव से गाती है। वह मधुर स्वर में गाती है। उसके स्वर की मधुरता वातावरण में रस घोल देती है।

ख-छोटी चिड़िया चढ़ी हुई नदी से बिलकुल भी नहीं घबराती है। वह उफनती नदी के बीच से अपनी चोंच में पानी की बूंद लेकर उड़ जाती है। यानी लबालब भरी नदी की जलराशि का अनुमान लगाकर उस जलराशि में से जल का मोती निकाल लाती है अर्थात उसी पानी से चिड़िया अपनी प्यास बुझाती है, इसीलिए पानी मोती की तरह अमूल्य है।

Explanation:

plzz mark me as brainlist and thank me and follow me

Similar questions