Hindi, asked by Harto, 1 year ago

आषाढ कि एक सुबह एक मोर ने मल्हारगंज के मियाऊ-मियाऊ की सुर दिया था।(संयुक्त वाक्य मे बदलिये)

Answers

Answered by 123sona
66
आषाढ़ की एक सुबह थी और एक मोर ने मल्हार के मियाऊ मियाऊ को सूर दिया था
It's perfect answer hope it will help you well
Answered by jayathakur3939
7

आषाढ कि एक सुबह एक मोर ने मल्हारगंज के मियाऊ-मियाऊ की सुर दिया था।(संयुक्त वाक्य मे बदलिये)

उत्तर :-

आषाढ़ की एक सुबह थी और एक मोर ने मल्हार के मियाऊ मियाऊ को सूर दिया था |

सयुंक्त वाक्य की परिभाषा

• ऐसा वाक्य जिसमे दो या दो से अधिक उपवाक्य हो एवं सभी उपवाक्य प्रधान हों, ऐसे वाक्य को सयुंक्त वाक्य कहते हैं।  सयुंक्त वाक्य में दो या दो से अधिक सरल अथवा मिश्र वाक्य अव्ययों द्वारा सयुंक्त होते हैं। ये उपवाक्य एक दूसरे पर आश्रित नहीं होते एवं सयोंजक अव्यय उन वाक्यों को मिलाते हैं।

• सयुंक्त वाक्य में दो या दो से अधिक सरल वाक्यों को और, एवं, तथा, या, अथवा, इसलिए, अतः, फिर भी, तो, नहीं तो, किन्तु, परन्तु, लेकिन, पर आदि का प्रयोग करके जोड़ा जाता है।

Similar questions