Hindi, asked by bipulkumar805p3co5j, 1 year ago

आतंकवाद के बढ़ते चरण 200 शब्दों में संपादकीय लिखिए

Answers

Answered by TheKnowledge
12
Hello!!!


आतंकवाद एक ऐसी समस्या है जिसे आज पूरे विश्व में देखा जा रहा है।

आतंकवाद एक विश्वव्यापी समस्या है।

यह सर्वाधिक भयंकर एवं विश्व वप्रवृति प्रत्येक राष्ट्र के लिए गंभीर चुनौती के रूप में निरंतर उग्र रूप धारण कर रही है।



इस समस्या का वास्तविक व अंतिम समाधान अहिंसा द्वारा ही संभव है।





आतंकवाद को परिभाषित करने सरल नहीं है क्योंकि यह कोई पराजित देश स्वतंत्र के लिए शस्त्र उठाता है तो विजेता के लिए आतंकवाद होता है।




स्वतंत्रता के लिए भारत क्रांतिकारियों ने प्रयास अंग्रेजों की दृष्टि में आतंकवाद था।





आतंकवाद एक ऐसी भयंकर प्रवृत्ति है जिसके द्वारा मनुष्य अपनी उचित अथवा अनुचित मांगों को मनवाने के लिए नया संगत अथवा अहिंसात्मक उपायों को छोड़कर आतंक भय तथा मारपीट का मार्ग चुनता है।






आज समूचा विश्व आतंकवाद की चपेट में है।




यही समय रहते अंतरराष्ट्रीय सामाजिक आदि विभिन्न स्तरों के प्रयास करने आतंकवाद पर काबू नहीं पाया गया तो यह समूचे विश्व के लिए घातक सिद्ध हो रहा है।




hope it helps!!!!!!!!




thanks
Similar questions