आतंकवाद की समाप्ति या आतंकवाद को नियंत्रित करने के उपाय बताइए।
Answers
Answer:
आतंकवाद एक प्रकार की हिंसात्मक गतिविधि होती है। अगर कोई व्यक्ति या कोई संगठन अपने आर्थिक, राजनीतिक एवं विचारात्मक लक्ष्यों की प्रतिपूर्ति के लिए देश या देश के नागरिकों की सुरक्षा को निशाना बनाए, तो उसे आतंकवाद कहते हैं जिस प्रकार कुछ आतंकवादी संगठन इस्लाम का नाम लेकर अतांक फैलाते हैं। गैर-राज्यकारकों (अंग्रेजी: Non-state actors) द्वारा किये गए राजनीतिक एवं वैचारिक हिंसा भी आतंकवाद की ही श्रेणी में आती है। अब इसके तहत गैर-कानूनी हिंसा को भी आतंकवाद में शामिल कर लिया गया है। अगर इसी प्रकार की गतिविधि आपराधिक संगठन चलाने या उसे बढ़ावा देने के लिए की जाती है तो सामान्यतः उसे भी आतंकवाद माना जाता है। यद्यपि, इन सभी कार्यों को आतंकवाद का नाम दिया जा सकता है। कुछ मतों के अनुसार आतंकवाद पन्थ से नही जुडा है। यह सही है परन्तु आजकल इस्लामिक आतंकवाद बहुत फैल रहा है। दुनिया के बहुत से देश इस इस्लामिक आतंकवाद से ग्रसित है।
Explanation:
mark is Brainlist ✌️ pls