आत्मा का ताप पाठ में कई शब्द ऐसे आए हैं जिनमें ऑ का इस्तेमाल हुआ है, जैसे- ऑफ ब्लॉक, नॉर्मल। नीचे दिए गए शब्दों में यदि ऑ का इस्तेमाल किया जाए तो शब्द के अर्थ में क्या परिवर्तन आएगा? दोनों शब्दों का वाक्य-प्रयोग करते हुए अर्थ के अंतर को स्पष्ट कीजिए- हाल, काफ़ी, बाल
Answers
Answered by
0
Answer:
ऐसा करने से यह शब्द अंग्रेजी भाषा के बन जाएंगे।
वाक्य प्रयोग।
हॉल मैं बहुत बड़ी। की भीड़ जमा हो गई।
और क्या हाल-चाल है?
बस इतना काफी रहेगा मुझे और नहीं चाहिए।
क्या मुझे एक कप कॉफी मिल सकती है?
बच्चा बोल से खेल रहा है।
तुम्हारे बाल बहुत लंबे हैं।
Answered by
0
(1) हाल= दशा = आज आपका हाल केसा है?
हॉल = बड़ा कमरा = विद्यालय के हॉल मे मीटिंग रखी है|
(2) काफ़ी = पर्याप्त = घर मे चावल साल भर के लिए काफ़ी है|
कॉफी= एक पेय पदार्थ = मुझे सुबह उठते ही कॉफी चाहिए|
(3) बाल= केश = तुम्हारे बाल बहोत सुन्दर है|
बॉल = गेंद = बचपन मे हम सभी बॉल से खेला करते थे|
Similar questions
Accountancy,
6 months ago
English,
6 months ago
History,
6 months ago
English,
1 year ago
Math,
1 year ago