Hindi, asked by mamatapati455, 1 month ago

आत्म विश्वास रहने पर हम क्या क्या कर सकते हैं​

Answers

Answered by manglimuskansoni
6

Answer:

आत्मविश्वास से ही विचारों की स्वाधीनता प्राप्त होती है और इसके कारण ही महान कार्यों के सम्पादन में सरलता और सफलता मिलती है। इसी के द्वारा आत्मरक्षा होती है। जो व्यक्ति आत्मविश्वास से ओत-प्रोत है, उसे अपने भविष्य के प्रति किसी प्रकार की चिन्ता नहीं रहती। उसे कोई चिन्ता नहीं सताती।

Answered by akankshakamble6
6

Answer:

आत्मविश्वास (self confidence) के बल पर लोग वे काम कर जाते है, जिन्हें करने से अक्सर लोग हिचकते है. बिहार के मांझी ने अपने आत्मविश्वास के दम पर ही अकेले पहाड़ को तोड़ कर रास्ता बना दिया.

एक पहाड़ को तोड़ कर रास्ता बनाने के बारे में हम जैसे लोग सोच भी नहीं सकते, और उस अकेले ने एक पहाड़ को तोड़ डाला. यह सब आत्मविश्वास से ही संभव है.

यदि आप किसी काम को करना चाहते है,लेकिन आपको अपने पर विश्वाश नहीं है तो आप उस काम को नहीं कर पाएंगे तो अगर किसी तरह से कर भी लिए तो आप उस काम में सफलता नहीं पाएंगे.

आत्मविश्वासी लोग खुद को पसंद करते है अपनी मंजिल को पाने के लिए प्रेरित रहते है और भविष्य के बारे में सकारात्मक सोचते है, जबकि जिनके अन्दर आत्मविश्वास की कमी होती है, वो किसी काम को करने से पहले ही यह सोचने लगते है की पता नहि में इस काम में सफल हो पाउँगा की नहीं.

अक्सर, देखा गया है कि कम आत्मविश्वास वाले लोग दुसरे लोगों को अपने से बेहतर मानते है लेकिन आप इस गलतफहमी को दूर करें और अपने आप को हर किसी के बराबर समझे , ऐसी सोच से आप अपना आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैंl

Similar questions