Hindi, asked by himanshudangi7285, 11 months ago

आत्मबल का विग्रह करके समास का नाम लिखो

Answers

Answered by ram20an
2

Answer:

tatpurush samaas......

Answered by vilnius
0

दिए गए शब्द आत्मबल में संबंध तत्पुरुष समास है।  

Explanation:

  • हिंदी व्याकरण में एक ऐसा तरीका जिसके द्वारा दो या उससे अधिक शब्दों को छोटा कर कर एक नया रूप दिया जाता है उसे समास कहते हैं।
  • इसी प्रकार की एक अन्य प्रक्रिया जिसे उपयोग में ला कर एक सम्पूर्ण शब्द को अलग अलग भागों में बांटा जाता है।
  • संबंध तत्पुरुष में, संबंध कारक की विभक्ति 'के' 'की' लुप्त हो जाती है और जब एक नया शब्द बनता है तो 'का' 'के' 'की' का प्रयोग नहीं किया जाता है।
  • संबंध तत्पुरुष के कुछ और उदाहरण इस प्रकार है:
  • शिवालय  = शिव का आलय
  • राजपुत्र = राजा का पुत्र

और अधिक जानें:

चक्षु:श्रवा का समास विग्रह और समास

brainly.in/question/7396263

स्वरचित का समास विग्रह

https://brainly.in/question/4650335

Similar questions