आत्मकथा कविता पहली बार हंस पत्रिका में प्रकाशित हुई
Answers
➲ ‘आत्मकथ्य’ कविता पहली बार ‘हंस’ में सन 1932 में प्रकाशित हुई थी।
⏩ ‘हंस’ पत्रिका प्रेमचंद द्वारा आरंभ की गई थी। मुंशी प्रेमचंद के संपादन में एक बार हंस पत्रिक का ‘आत्मकथा विशेषांक’ निकालना तय हुआ। उसमें जयशंकर प्रसाद के मित्रों ने उनसे भी आग्रह किया कि वे भी अपनी आत्मकथा लिखें। प्रसाद जी काफी मनाने के बाद राजी हो गए, लेकिन उन्होंने अपनी आत्मकथा कविता के रूप में लिखी और इसे ‘आत्मकथ्य’ नाम दिया। यह आत्मकथ्य सन 1932 में ‘हंस’ पत्रिका में प्रकाशित हुई। इस कविता में जयशंकर प्रसाद ने अपने जीवन के यथार्थ एवं अभाव पक्ष के मार्मिक भावों को अभिव्यक्त किया है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
'आत्मकथ्य' कविता में कवि ने 'मधुप' का प्रयोग किसके लिए किया है ?
https://brainly.in/question/47391218
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
more explanation please
Explanation:
pleasepleasepleasepleasepleasepleasepleasepleasepleaseplease