आत्मनिर्भर बिहार पर एस्से हिंदी
Answers
Answer:
Hindi
SHARE THIS NEWS
WHATSAPPFACEBOOKTWITTERLINKEDINEMAIL
CANCEL
समाचार
आत्मनिर्भर भारत अभियान के बारे में ये जरूरी बातें जानते हैं आप?
ET Online | 15 May 2020, 09:05 AM IST
आत्मनिर्भर भारत अभियानET Online1/6आत्मनिर्भर भारत अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के इस दौर में भारत की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया था. इस पैकेज को आत्मनिर्भर भारत अभियान का नाम दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि इस बड़े राहत पैकेज से भारत में लोगों को कामकाज करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और यह कोशिश की जाएगी कि अगले कुछ सालों में भारत अपनी जरूरत की अधिकतर चीजों के लिए खुद पर निर्भर हो जाए. इस हिसाब से अभियान का नाम आत्मनिर्भर भारत अभियान रखा गया है.
किसान होंगे आत्मनिर्भर2/6किसान होंगे आत्मनिर्भर
कोरोनावायरस के बढ़ते संकट के इस दौर में सबसे बड़ी मार किसानों पर पड़ी है. इस हिसाब से आत्मनिर्भर भारत अभियान में तीन करोड़ किसानों को 4.22 लाख करोड़ रुपये का कृषि लोन दिया गया है. इसमें 3 महीने तक उन्हें लोन वापस करने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही इंटरेस्ट सब्वेंशन और तुरंत लोन चुकाने के इंसेंटिव के रूप में मिलने वाली सुविधा 31 मई 2020 तक बढ़ा दी गई है.
ET Prime
E-COMMERCE
1mg looks to become a digital health hub
The startup wants to be an e-pharmacy plus a platform for content and healt...
Read 2 More Stories
आत्मनिर्भर किसान, समृद्ध भारत3/6आत्मनिर्भर किसान, समृद्ध भारत
आत्मनिर्भर भारत अभियान में मोदी सरकार ने किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के हाथ में अधिक पैसे पहुंचाने की कोशिश की है. सरकार ने बताया है कि मार्च और अप्रैल के बीच ₹86,600 करोड़ रुपये के 63 लाख लोन कृषि क्षेत्र में दिए गए हैं.इसके साथ
Explanation:
thank u guys..I hope it helps