आत्मनिर्भरता पर आशान अनुच्छेद
Answers
आत्मनिर्भरता पर आसान अनुच्छेद
मनुष्य के जीवन में आत्मनिर्भरता बहुत जरूरी है | जिस मनुष्य में आत्मनिर्भरता होती है वो जीवन में कभी हार नहीं सकता वो अपना लक्ष्य आसानीसे हासिल कर सकता है | हमें दूसरों पे नहीं हमेशा अपने पे आत्मविश्वास रखना चाहिए| हमें अपने सभी काम के स्वयं पर निर्भर रहना चाहिए | जीवन में कोई भी मुश्किल आ जाए हमें डरना नहीं चाहिए अपने पे आत्मनिर्भरता रखनी चाहिए | आत्मनिर्भरता का अर्थ एक ही है – अपने सहारे रहना अर्थात अपने आप पर निर्भर रहना | आत्मनिर्भरता मनुष्य के सब प्रकार के दुःख –कष्ट श कर भी अपने पैरो पर खड़े रहने की शिक्षा और प्रेरणा देता है|
Answer:
मनुष्य को जीवन में दूसरों पर भरोसा न कर आत्म निर्भर और आत्म विश्वासी होना चाहिए । दूसरे शब्दों में आत्म-सहायता ही उसके जीवन का मूल सिद्धांत, मूल आदर्श एवं उसके उद्देश्य का मूल-तंत्र होना चाहिए ।