आत्मनिर्भरता पर long अनुच्छेद
Answers
आत्मनिर्भरता पर long अनुच्छेद
आत्मनिर्भरता का अर्थ एक ही है – अपने सहारे रहना अर्थात अपने आप पर निर्भर रहना |
सभी के जीवन में आत्मनिर्भरता बहुत जरूरी है | जिस मनुष्य में आत्मनिर्भरता होती है वह जीवन में कभी हार नहीं सकता वो अपना लक्ष्य आसानीसे हासिल कर सकता है | हमें दूसरों पे नहीं हमेशा अपने पे आत्मविश्वास रखना चाहिए| हमें अपने सभी काम के स्वयं पर निर्भर रहना चाहिए |
जीवन में कोई भी मुश्किल आ जाए हमें डरना नहीं चाहिए अपने पर आत्मनिर्भरता रखनी चाहिए | आत्मनिर्भरता मनुष्य के सब प्रकार के दुःख –कष्ट श कर भी अपने पैरो पर खड़े रहने की शिक्षा और प्रेरणा देता है | आत्मनिर्भर होने से मनुष्य किसी का भी गुलाम नहीं बन सकता है | वह अपने जीवन सफलता प्राप्त करके अच्छा जीवन व्यतीत करता है|
हमें हर काम के लिए आत्मनिर्भर होना चाहिए और किसी भी काम के लिए डरना और हार नहीं मारनी चाहिए|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/10339268
कल्पना कीजिए कि आप किसी बाढ़-ग्रस्त क्षेत्र में फंस गए हैं। अपनी आपबीती बताते हुए एक अनुच्छेद लिखिए जिसका शीर्षक हो, ‘तूफ़ानी बारिश और मैं