Hindi, asked by jattmaharaj6, 3 months ago

आत्मसम्मान “ शब्द का विग्रह कीजिए तथा समास का नाम बताइए। please answer fast​

Attachments:

Answers

Answered by tripathiakshita48
0

"आत्मसम्मान" शब्द का विग्रह है - "आत्म" + "सम्मान"। इस शब्द का समास है "द्वंद्व समास"।

"आत्म" शब्द का अर्थ होता है 'खुद' या 'स्वयं' तथा "सम्मान" का अर्थ होता है 'आदर' या 'सम्मान'।
इसका अर्थ होता है 'खुद का सम्मान' या 'स्वयं की आदरणीयता'। यह एक सकारात्मक शब्द है जो हमें अपने आप में विश्वास और सम्मान की भावना देता है।

इस शब्द का समास है "द्वंद्व समास"। इसमें दो शब्दों का संयोजन किया जाता है जो अपने आप में पूर्णार्थक होते हैं।
इस समास में पहला शब्द 'आत्म' सम्पूर्ण अर्थ में इस्तेमाल होता है तथा दूसरा शब्द 'सम्मान' उस विशेषता को दर्शाता है जिसे सम्मान कहा जाता है।

समास एक व्याकरणिक अवधारणा है जिसमें दो या दो से अधिक शब्दों को समूहीकृत करके एक नए शब्द के रूप में प्रयोग किया जाता है।
इसका मूल उद्देश्य भाषा के लिए संक्षेप एवं सुगमता का उत्पादन करना होता है।

समास पर ऐसे और प्रश्नों के लिए
https://brainly.in/question/297615
#SPJ3

Similar questions