Hindi, asked by adiva62, 10 months ago

आत्मविश्वास ke upper paragraph​

Answers

Answered by chaitanya942
0

अगर हम आपसे एक सवाल करे कि दुनिया में आज सबसे बड़ी शक्ति, या ताकत क्या है, तो शायद आपका भी यही उतर होगा कि आज दुनिया में जो सबसे बड़ी शक्ति है वो है आपका आत्मविश्वास(Self-confidence), आत्मविश्वास दुनिया के लोगों को एक ऐसी शक्ति देता है जो इसके बल पर पूरी दुनिया को बदलने की दम रखती है. आत्म विश्वास की उत्पति- कुछ लोगों में आत्म विश्वास बचपन से ही होता है, जबकि कुछ लोगों में आत्म विश्वास समय के साथ उत्पन्न होता है, दोस्तों वो बच्चे बहुत ही भाग्यशाली होते है जिनमें आत्मविश्वास god gifted होता है, आत्मविश्वास का होना हर किसी के लिए बहुत जरूरी है, यदि किसी बच्चों में आत्मविश्वास कि कमी है तो उसके माता पिता को चाहिए कि वह बच्चों को हमेशा प्रोत्साहित करे और उनके आत्म विश्वास को बढ़ाए। स्कूल में अध्यापक भी बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें उनके हूनर के बारे में बता उस क्षेत्र में उनका अत्मविश्वास बढ़ाते हैं। व्यक्ति को खुद भी किसी भी कार्य को करने के लिए अपने उपर विश्वास करना चाहिए और दृढ़ इच्छा शक्ति रखनी चाहिए।

आत्मविश्वास एक ऐसा शब्द है जो कई संदर्भों में दिखाई देता है, मानसिक स्वास्थ्य में सुधार से लेकर लोगों को व्यावसायिक लक्ष्यों और अधिक को पूरा करने में मदद करता है. आत्म विश्वास एक गूंज शब्द से अधिक है; यह मानसिक स्वास्थ्य, भलाई और दुनिया में होने के सकारात्मक तरीके से जुड़ी एक वास्तविक अवधारणा है, आत्मविश्वास में भावना और करना दोनों शामिल हैं. आत्मविश्वास सफलता की सबसे बड़ी पूँजी है. आत्मविश्वास का मतलब है खुद पर विश्वास करना और अपने कार्य को बिना किसी डर के पूरे विश्वास के साथ करना. किसी व्यक्ति के द्वारा किए गए कार्य में उनका आत्मविश्वास दिखाई देता है. आत्मविश्वास हर व्यक्ति के अंदर होना ही चाहिए. आत्मविश्वास के बल पर हम अकेले ही बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना कर सकते है. जिस व्यक्ति में आत्म विश्वास होता है वह कभी भी हार नहीं मानता और सफलता को निश्चित रूप से प्राप्त कर लेता है. सफल होने के लिए स्वयं पर विश्वास होना बहुत जरूरी है. यदि हमें स्वयं पर विश्वास हो कि मै यह काम कर सकता हूँ तो उसे अवश्य ही पूरा कर लेंगे

Answered by chanchaljaan882
0

Atmavishwash पर एक पैराग्राफ

आत्मविश्वास की उत्पति दृढ़ संकल्प से होती है। किसी भी व्यक्ति को चाहिए कि यदि वह कोई भी कार्य करने की ठान लेता है तो उसे खुद पर यकीन रखना चाहिए कि वह उसे सही तरीके से पूर्ण भी कर लेगा। व्यक्ति को किसी भी परिस्थिति में अपना आत्म विश्वास नहीं खोना चाहिए। आत्म विश्वास सफलता की चाबी है जिसे हर व्यक्ति के पास होना चाहिए।

Similar questions