Hindi, asked by ruparoymandal, 1 day ago

आतिशबाजी कब छोड़ी जाती है उस से क्या हानि होती है इस विषय में 5 पंक्तियां लिखें​

Answers

Answered by jaihbl87
4

Answer:

हमारे देश में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको दो वक्त का खाना नहीं मिलता और भूख से मर जाते हैं। आतिशबाजी से दूर रहकर आप एक तो प्रदूषण से अपने-आपको बचाएँगे, साथ-ही-साथ दूसरे लोगों या दूसरे जीवधारियों, पेड़-पौधों को भी बचाएँगे। आपके पैसे बचेंगे। उन पैसों से एक कोष बनाएं। उस कोष को अच्छे कामों में लगायें और देश की सेवा करें और आगे बढ़ें।जैसा हम सब जानते हैं कि सारे विश्व में जब लोग प्रसन्नता का अनुभव करते हैं तो वो उसका प्रदर्शन नाचकर-गाकर और हुड़दंग के साथ आतिशबाजी का भी उपयोग करते हैं। हम ऐसा मानते हैं कि यह अनुचित नहीं है। लेकिन आजकल इसका चलन इस तरह से बढ़ गया है कि इस खुशी का प्रदर्शन आतिशबाजी चलाकर घंटों इसका आनन्द लेते रहते हैं और ऐसा देखा गया है कि ज्यादातर लोग शादी-ब्याह, रीति-रिवाज के अवसर पर घंटों आतिशबाजी चलाते हैं जिसके कारण पर्यावरण में धुएँ की गहरी चादर फैल जाती है और लोगों को हवा में घुटन, आँखों में जलन और खुश्की के साथ ठीक से साँस लेने में और एक-दूसरे की बात सुनने में परेशानी महसूस होती है। आमतौर पर इसका प्रभाव औरतों और छोटे बच्चों पर बहुत जल्दी होता है। आतिशबाजी का प्रभाव हमारी जिन्दगी पर पड़ने लगता है।

Similar questions