Hindi, asked by ak8496497, 15 hours ago

आदिकाल का ग्रंथ कौन सा नहीं है ​

Answers

Answered by bhatiamona
1

पूरा प्रश्न इस प्रकार होना चाहिए,

आदिकाल का ग्रंथ कौन सा नही है?

(क) पृथ्वीराज रासो (ख) बीसलदेव रासो

(ग) सूरसागर (घ) पउम चरिउ

सही उत्तर है,

(ग) सूरसागर

व्याख्या :

निम्नलिखित में से सूरसागर आदिकाल का ग्रंथ नहीं है। ‘सूरसागर’ भक्ति काल का ग्रंथ है, जिसकी रचना सूरदास ने की थी। सूरदास भक्ति काल की कृष्णाश्रयी शाखा के सगुण विचारधारा वाले कवि थे, शेष तीनों ग्रंथ आदिकाल के ग्रंथ हैं। पृथ्वीराज रासो की रचना चंदबरदाई ने की है। बीसलदेव रासो की रचना नरपत नाल्ह ने की थी। पउम चरिउ की रचना कवि स्वयंभू द्वारा की गई।

Similar questions