Hindi, asked by manishapatel8158, 1 month ago

आदिकाल को किन नामों से जाना जाता है।​

Answers

Answered by itzblackhole
0

Explanation:

हिन्दी साहित्य के इतिहास में लगभग 8वीं शताब्दी से लेकर 14वीं शताब्दी के मध्य तक के काल को आदिकाल कहा जाता है। इस युग को यह नाम डॉ॰ हजारी प्रसाद द्विवेदी से मिला है। आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने 'वीरगाथा काल' तथा विश्वनाथ प्रसाद मिश्र ने इसे 'वीरकाल' नाम दिया है।

Answered by Missincridedible
0

आदिकाल को किन नामों से जाना जाता है ?

उत्तर आदिकाल हिंदी साहित्य का आरंभिक काल माना जाता है इस काल में वीर रस प्रधान रचनाओं का प्राधान्य था अतः इसे वीरगाथा काल, चारण कवि अपने आश्रय दाताओं की प्रशंसा किया करते थे, तथा इसे चारण काल, सिद्ध सामंत युग, अपभ्रंश काल, भाटकाल इत्यादि नामों से जाना जाता है।

Similar questions