आदि काल की प्रमुख दो विशेषताएँ लिखिए
Answers
Answered by
2
Answer:
आदिकाल:- (1050-1375 के बीच) आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने हिन्दी के प्रथम काल को विरगाथा काल नाम दिया। उनका कहना हैं कि इस युग में आने वाली रचनाओं में अधिकांश विरगाथा काव्य हैं। उन्होंने जैनों द्वारा प्रस्तुत प्रचीन ग्रंथो को धामिर्क साहित्य बतला कर उनको रचनात्मक साहित्य क्षेत्र से बाहर कर दिया हैं।नायों और सिध्दों के साहित्य को उन्होंने शुध्द साहित्य माना हैं।शुक्ल जी के अनुसार इनसे किसी विशेष प्रकार की प्रविक्ति का निमार्ण नहीं हो पाता। अपने समय तक उपलब्ध ग्रंथों की प्रविक्तियों के आधार पर शुक्ल जी ने प्रथम काल का नाम विरगाथा काल रखा।
आदिकाल-प्रवृति के अन्तर्गत(विषयों)
(2) भक्तिकाल-विषयों की मुद्दा
(3) रीतिकाल
(4) आधुनिक काल
Similar questions