History, asked by anshusuwalka45, 1 month ago

आदिकालीन मानव और वर्तमान में क्या समानता व असमानताएं है​

Answers

Answered by deeppratap67890
9

Explanation:

मानव की उत्पत्ति का रहस्य सुलझाने में लगे वैज्ञानिक अब उन्नत डीएनए तकनीकों पर ज्यादा भरोसा करने लगे हैं. इससे उन्हें हमारे प्राचीन पूर्वजों के समय जीवाश्मों का पता लगाने के लिए "मॉलिक्यूलर क्लॉक" मिलता है.

हालांकि हाल ही में वैज्ञानिकों को जीवाश्म में मिले दांतों का परीक्षण करने की एक नई तकनीक का पता चला जो निएंडरथाल और आधुनिक मानव के बीच के विस्तार को पहले की तुलना में बहुत ज्यादा बता रहा है. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन की आईदा गोमेज रॉबल्स का कहना है कि दोनों प्रजातियों का जो आखिरी पूर्वज था वह कम से कम 8 लाख साल पहले धरती पर था.

इसके साथ ही मानव शास्त्रियों के बीच गर्म रहने वाली बहस में एक नई कहानी जुड़ गई है. नई टाइमलाइन मौजूदा टाइमलाइन की तुलना में 2 से 4 लाख साल पुरानी है. अगर यह दावा सच निकलता है तो होमो हाइडेलबेरगेंसिस खारिज हो जाएगा. यह एक और मानव की प्रजाति है जो लुप्त हो चुकी है. यह होमो सेपियंस और हमारे नजदीकी पूर्वज निएंडरथाल के बीच में आती है.

Answered by MohammadFazil123
31

Answer:

आदिमानव काल में मानव पूरी तरह प्रकृति पर निर्भर था जबकि वर्तमान में मानव पूरी तरह मशीनों पर निर्भर हों चुका है।‌ ( असमानता )

आदिमानव काल में मनुष्य अपने पालतू जानवरों को पालता था और वर्तमान में भी मनुष्य अपने पालतू जानवरों को पालता है। ( समानता )

Similar questions