आदि कटे तो बनता हूँ जल, मध्य कटे तो बनता हूँ
काल
अंत कटे तो करता हूँ काज, बूझो बूझो मेरा नाम।
Answers
Answered by
0
आदि कटे तो बनता हूँ जल, मध्य कटे तो बनता हूँ कालअंत कटे तो करता हूँ काज, बूझो बूझो मेरा नाम।ऊपर पूछा गया प्रश्न एक पहेली है जिसका उत्तर है
" काजल "।
- पूछी गई पहेली का उत्तर है " काजल " ।
- इस शब्द में यदि पहला अक्षर " का " काट दिया जाए तो जल शब्द बनता है।
- मध्य अक्षर " ज " काटा जाए तो नया शब्द बनता है " काल " ।
- यदि अंतिम अक्षर " ल " निकाल दिया जाए तो शब्द बनता है " काल "
- पहेलियां बूझने से हमारा मनोरंजन भी होता है तथा हमारी स्मरण शक्ति भी बढ़ती है।
- आजकल बच्चो को हर समय मोबाइल फोन का उपयोग करने की बुरी आदत हो गई है, उन्हें पहेलियां बूझने की पुस्तके उपहार में देंगे ती उनका मन मोबाइल से भी हट जाएगा तथा उनका मस्तिष्क विकसित होगा।
- प्रतियोगी परीक्षाओं में पहेलियों पर आधारित प्रश्न पूछे जाते है जिनमे विद्यार्थियों को पुर्ड अंक प्राप्त हो सकते है।
#SPJ1
Similar questions