आदिमानव ने क्यों समूह बनाया था? इसके कारण उन्हें क्या लाभ मिला था?
Answers
आदि मानव ने समूह इसलिए बनाए ताकि वे एक स्थान से दूसरे स्थान तक जा सके और यदि कोई जानवर उन पर हमला करें तो वे उस से लोहा ले सके
Answer:
mark me brainlinest plzzz
Explanation:
कई इतिहासकार और इनके द्वारा लिखी गई पुस्तकें हमें यह बताती है कि आदिमानव समूहों में रहते थे जिसके लिए वह पुस्तकें निम्न तर्क प्रस्तुत करती है।
1) जानवरों से रक्षा :
एक अकेला व्यक्ति कभी भी स्वयं को बहुत ही खतरनाक और बड़े-बड़े जानवरों से नहीं बचा सकता था इसीलिए उसे एक समूह की आवश्यकता थी ताकि वे सभी मिलकर जानवरों का सामना कर सकें।
2) लुटेरों से सुरक्षा :
जिस प्रकार एक अकेला व्यक्ति जानवरों से नहीं लड़ सकता ठीक उसी प्रकार वे अन्य उपद्रवियों(जैसे लुटेरे) से भी नहीं लड़ सकता था।
3) एक साथ रहकर वे किसी भी कार्य को बड़ी आसानी से सफलतापूर्वक कर सकते थे क्योंकि अब उनके पास एक नहीं अनेक हाथ थे।