Hindi, asked by balwindersingh82, 7 months ago

आठों पहर खटकना का अर्थ बताए और वाक्य बनाऐ​

Answers

Answered by tanushsingh
3

Answer:

आँखों में खटकना मुहावरे का अर्थ – अच्छा न लगना।

आँखों में खटकना मुहावरे का वाक्यों में अनेक प्रकार से प्रयोग होता है, जैसे – आँखों में खटकता है, आँखों में खटकता रहता है आदि।

आँखों में खटकना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग –दिनेश आजकल राकेश की आँखों में खटकता है।

कामचोर नौकर मालिक की आँखों में खटकता रहता है।

अँधा क्या चाहे दो आँखें

Answered by Rameshjangid
0

आठों पहर खटकना मुहावरे का अर्थ है - अच्छा ना लगना, चुभना या बुरा लगना |

वह वाक्य या वाक्यांश जो अपना साधारण अर्थ छोड़कर किसी विशेष अर्थ को प्रकट करता है, उसे मुहावरा कहते हैं |

वाक्य प्रयोग:-

  1. अपने गणित कार्यो के कारण वह हमेशा मेरी आंखों में खटकता रहता है ।
  2. जब मेरा मित्र कोई अच्छा कार्य करता है तो उसे जलने वाले लोगों की आंखों में वह बहुत अधिक खटकता वे चुभता है।
  3. विनय कक्षा में हमेशा सर्वप्रथम श्रेणी में आता है जिसे देखकर रोहन की आंखों में वह खटकता है।

मुहावरे का अर्थ :-वह वाक्य या वाक्यांशों अपना साधारण अर्थ छोड़कर किसी विशेष अर्थ को प्रकट करते हैं उसे मुहावरे कहते हैं।

किसी भी मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करते समय संज्ञा , लिंग , वचन आदि के आधार पर बदला जा सकता है।

जैसे :- आंँखों में धूल झोंकना जिसका अर्थ है धोखा देना ।

जब हम इसे वाक्य में प्रयोग करते हैं तो हम इस मुहावरे को संज्ञा, लिंग ,वचन आदि के आधार पर बदल सकते हैं ।

ऐसा न करने पर भाषा का सौंदर्य समाप्त हो जाएगा चोर ने पुलिस की आँखों में धूल झोंक दी वाक्य में हमने ' झुकना ' को झोंक दी मैं बदल दिया है |

इसी आधार पर आप 'आंखों में खटकना' मुहावरे से वाक्य बना सकते हैं। अपने झोंकना को झोंक दी में बदल दिया है ।

For more questions

https://brainly.in/question/23716874

https://brainly.in/question/6361360

#SPJ2

Similar questions