Hindi, asked by seemashukla72, 4 months ago

आथिर्क सहायता प्राप्त करने के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए ​

Answers

Answered by pradeepbauddh4
5

Answer:

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

स्वामी विवेकानंद अकादमी

भिण्ड रोड़ ग्वालियर

ग्वालियर – 474005

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा दसवीं का छात्र हूँ। मैं एक निर्धन परिवार से संबंध रखता हूँ। मेरे पिता जी सरकारी कार्यालय में माली का कार्य करते हैं। मेरे अतिरिक्त मेरे दो भाई तथा एक बहन भी हैं। मैं परिश्रमी तथा आज्ञाकारी छात्र हूँ। मैंने अपनी सभी कक्षाएँ अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण की हैं। मेरी विद्यालय की वर्दी फट गई है, पहनने के योग्य नहीं रही है। सर्दी निकट आ रही है, मेरे पास स्वेटर भी नहीं है। अतः आपसे प्रार्थना है कि मुझे दो कमीजें है तथा एक स्वेटर खरीदने के लिए विद्यालय से आर्थिक सहायता प्रदान करने की कृपा करें।

मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

दिव्यांश पाल

दिनांक : 28 December 2020


pavan8120: your answer is correct
pavan8120: love u
Similar questions