Hindi, asked by jahid5469, 9 months ago

आदेश/अवनी भारद्वाज,महावीर नगर, कांदिवली(प.) से मुख्य अधिकारी महानगर पालिका, कांदिवली (प.) को शहर में बढ़ती गंदगी की शिकायत करते हुए पत्र लिखता / लिखती है

Answers

Answered by sunil2013sonkar
12

Explanation:

सेवा में ,

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,

नगर निगम ,

लखनऊ ।

दिनांक : 18-08-2020

विषय :मोहल्ले में व्याप्त गंदगी के विषय में।

मान्यवर,

दुःख के साथ कहना पड़ता है कि पिछले कुछ दिनों से हमारे मोहल्ले में चारों ओर गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। जिसके कारण मोहल्लेवासियों का जीना दूभर हो गया है।

मोहल्ले में जहां-तहाँ सड़कों-गलियों में फेके गए कूड़े कचरे के ढेर पर पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। चारों ओर फैली गंदगी के कारण पुरे मोहल्ले में मक्खियों और मच्छरों का साम्राज्य फैला है। जिससे तरह-तरह की बीमारियों के फैलने का डर बना रहता है।

अतः आपसे नम्र निवेदन है की हमारे मोहल्ले में जल्द से जल्द साफ़-सफाई करवाई जाये ,जिससे मोहल्ले के लोगों को नरक का जीवन गुजारने से मुक्ति मिल सके।

धन्यवाद।

प्रार्थी

राजाजीपुरम वासी

लखनऊ

please follow me

Similar questions