History, asked by poojachandiramani23, 9 months ago

आदित्य सदन, इंदिरा नगर, कस्तूरबा गांधी मार्ग, औरंगाबाद से आदित्य बोरकर, पुलिस इंस्पेक्टर,
| शिवाजी नगर, औरंगाबाद-131 001 को लाउड स्पीकरों के शोर से होने वाली परेशानियों की शिकायत
करते हुए पत्र लिखता है।​

Answers

Answered by shishir303
58

दी गई जानकारी के आधार पर पत्र लेखन इस प्रकार है...

                                                                                   दिनाँक: 24 फरवरी 2021

प्रेषक: आदित्य बोरकर,

आदित्य सदन, इंदिरा नगर,

कस्तूरबा गाँधी मार्ग,

औरंगाबाद (महाराष्ट्र)

सेवा में,

श्रीमान्  पुलिस इंस्पेक्टर,

पुलिस स्टेशन, शिवाजी नगर,

औरंगाबाद - 4310001 (महाराष्ट्र)

             विषय : लाउडस्पीकर से होने वाले शोर पर कार्रवाई हेतु शिकायती पत्र

माननीय इंस्पेक्टर महोदय,

मैं आदित्य बोरकर, आदित्य सदन, कस्तूरबा गाँधी मार्ग, औरंगाबाद का निवासी हूँ। हमारे क्षेत्र के निवासी पिछले कई दिनों से लाउडस्पीकरों से होने वाले शोर के कारण बेहद परेशान हैं। कुछ लोग अपने कार्यक्रमों के आयोजनों में ऊँची आवाज लाउडस्पीकर लगाकर गाना बजाते हैं, और देर रात तक बजाते हैं, जबकि 10 बजे के बाद तेज आवाज मे लाउडस्पीकर बजाना प्रतिबंधित है। हम लोग लाउडस्पीकर की तेज आवाज से बेहद परेशान हैं। मना करने के बावजूद भी हमारी कोई नही सुनता और लाउडस्पीकर बंद नही होता। ज्यादा टोकने पर लाउडस्पीकर बजाने वाले हमें ही धमकी देते है।

महोदय हमारा शांति से जीना मुश्किल हो गया है। मेरे घर में मेरे बीमार पिता हैं, जिनको लाउडस्पीकर की तेज आवाज से बेहद परेशानी होती है। इस कारण मैं परेशान होकर आपको ये पत्र लिख रहा हूँ, कि आप इस संबंध में शीघ्र ही उचित कार्रवाई करें और लाउडस्पीकर को तेज बजाने पर अंकुश लगायें।

धन्यवाद,

विनम्र निवेदक,

आदित्य बोरकर,

आदित्य सदन, इंदिरा नगर,

कस्तूबर गाँधी मार्ग,

औरंगाबाद (महाराष्ट्र)

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

कार्तिक/कीर्ति पाटील, रामनगर, दापोली, जिला - रत्नागिरी से संपादक, दैनिक टाइम्स, नेताजी रोड, दापोली को पत्र लिखता/लिखती

है, जिसमें वह अपने क्षेत्र में व्याप्त गुंडागर्दी की शिकायत करता/करती है।

https://brainly.in/question/27025297

एक सड़क को चौड़ा करने के बहाने आवश्यकता से अधिक पेड़ काटे गए हैं। उसकी विस्तृत जानकारी देते हुए वन पयार्वरण विभाग को एक पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10502147

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by abhijeet6az
34

see this images for answer

Attachments:
Similar questions