Hindi, asked by lukendraprajapati, 5 months ago

आदिवासी जीवन सरल निर्भीक और प्रकृति के सबसे करीब है इस संदर्भ में उनके गुणों के 4 उदाहरण अमर शहीद वीर नारायण सिंह पाठ के आधार पर लिखिए?​

Answers

Answered by narayaniverma123
52

Answer:

आदिवासी सरल व सीधे साधे होते है। आदिवासी निर्भीक होकर जंगल में अकेले रहते हैं। आदिवासी प्रकृति के करीब होते हैं क्योकि प्रकृति की गोद अर्थात जंगल में ही उसे जीवनयापन करना है। इसी जंगल से उन्हे फल फूल कंदमूल व जडी़ बूटियाँ मिलते हैं जिसे बाजारो में बेचकर अपने जीवन निर्वाह के लिए रुप मे पैसे जुटाते है। आदिवासियों को जंगल में रहने वाले जीव जंतुओं से लगाव रहता है। वह उनसे प्रेम करते हैं और निर्भीक भाव से रहते हैं।

Similar questions