Hindi, asked by gilltanu84, 8 months ago

आदिवासी लोग सरहुल के दिन किस पेड़ की पूजा करते हैं ​

Answers

Answered by ppm3515
7

Answer:

I hope help u

Explanation:

सरहुल महापर्व में प्रकृति यानी सखुआ वृक्ष की पूजा कर नववर्ष का आरंभ होता है. चैत शुक्ल पक्ष अमावस्या की द्वितीया तिथि को सरहुल की पूजा की जाती है. पूजा के एक दिन पहले राजा अौर पाईनभोरा उपवास कर पंजरी मिट्टी पूजा के लिए लाते हैं. पाईनभोरा गांव के नदी या तालाब से नये घड़ा में पानी भर कर गांव के सरना स्थल में रखता है. दूसरे दिन पाहन राजा, पाइन भोरा अौर गांव के लोग उपवास कर अपने अपने घर में पूजा करके सरना स्थल पर लोटा से पानी लेकर जाते हैं. जिसके बाद पूजा की जाती है.

Similar questions