Hindi, asked by ananthmariswamy119, 10 months ago

आदिवासी समाज की वर्तमान स्थिति पर टिप्पणी करें।

Answers

Answered by Anonymous
6

Answer:

आदिवासी समाज की वर्तमान स्थिति में निरंतर परिवर्तन आ रहा है। अब वहाँ शिक्षा केंद्र खोले जा रहे हैं, ताकि अधिक-से-अधिक लोग शिक्षित होकर अपनी स्थिति को सुधार सकें।

आदिवासी समाज पर विज्ञान के चमत्कारों का भी प्रभाव पड़ रहा है। वहाँ यातायात के साधन पहुँच रहे हैं, डाक व्यवस्था में सुधार आया है।

आदिवासी समाज में फैली बेरोजगारी की समस्या पर नियंत्रण पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इससे वहाँ के युवकों की आर्थिक स्थिति में सुधार आ रहा है।

अभी भी आदिवासी समाज अपनी पृथक् सांस्कृतिक पहचान बनाए हुए है। यह रूप उनके लोकनृत्यों और लोक-संगीत में झलकता है। आदिवासी समाज निरंतर प्रगति के पथ पर है। अब तो पृथक् झारखंड राज्य का निर्माण भी हो चुका है।

Answered by Anonymous
6

आदिवासी समाज की वर्तमान स्थिति इस प्रकार है।

• भले ही आदिवासियों में पूरी तरह से शहरीकरण का प्रभाव नहीं पड़ा है परन्तु पहले की तरह भी परिस्थितियां नहीं रही।

• आदिवासी समाज के अनेक पुरुष आज भी शराब की लत से जूझ रहे है।

• व्यवसाय के आधुनिक करण की क्रांति नहीं आ पाई है।

• आज भी अनेक आदिवासी युवक अवारो की तरह घूम रहे है।

• भाषा की सरलता तथा सहजता नहीं रही।

• मर्यादाएं तथा परंपराएं धूमिल होती जा रही है।

Similar questions