Hindi, asked by ta9137608, 1 month ago

आदिवासी समाज द्वारा प्रयोग किया गया ‘दीकु' शब्द किनके
लिए प्रयोग किया जाता था ?​

Answers

Answered by shm0618007jasleen
2

Answer:

इन शब्दों का इस्तेमाल कभी-कभी विद्रूप, कभी आक्रोश व घृणा या गहरी वितृष्णा से किया जाता है. ... अंग्रेजों के साथ हिंदू जमींदार, उनके कारिंदे, ठेकेदार आदि के लिए प्रारंभ में दिकू शब्द का प्रयोग आदिवासी करते थे, लेकिन बाद में सामान्य रूप में संपूर्ण गैर आदिवासी समाज को 'दिकू' कहा जाने लगा.

Answered by dualadmire
1

  • यह संथाल, हो और मुंडा के आदिवासी समुदायों में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है और इसका उपयोग गैर-आदिवासियों को संदर्भित करने के लिए किया जाता है।
  • "डिकू" का अर्थ है वह जो दर्द करता है, शांति से रहने वाले आदिवासियों को परेशानी देता है और उनके खुशहाल जीवन को परेशान करता है। यह शब्द नर्वस दिल की धड़कन "डिक्डिक डिक्डिक डिक्डिक" की आवाज़ से उत्पन्न हुआ है।
Similar questions