Hindi, asked by kavvampallyanjaiah13, 5 months ago

आदिवासियों के गीतो की क्या विशेषता होती है​

Answers

Answered by Anonymous
5

भले ही हिन्दू राग, क्लिष्ट, पौराणिक और अध्यात्मिक हो पर आदिवासी राग बनावट और गायन की दृष्टि में सरल और संक्षिप्त रहता है। यह उनकी जीवन की प्रतिछाया है। ताल तो इतना सरल है कि आवर्त में साधारण “विभाग” (या ½ या ¼ ही) पाये जाते हैं, हाँ कभी- कभी ताल भी मिलता है। गमक का भी खूब प्रयोग होगा है, जिससे गायन में काम आते हैं।

Similar questions