आदमी अमीर हो या गरीब उसकी पहचान उसके ईमानदार ब्यावर से होती है ईमानदारी सर्वोत्तम और इस एक इस विषय में एक अनुच्छेद लिखिए
Answers
Answer:
आदमी अमीर हो या गरीब उसकी पहचान उसके ईमानदार ब्यावर से होती है ईमानदारी सर्वोत्तम और इस एक इस विषय में एक अनुच्छेद लिखिए
जैसा कि आप जानते हैं आदमी अमीर हो या गरीब उसकी पहचान उसकी इमानदारी और व्यवहार से होती है अतः हम कह सकते हैं कि ईमानदारी सर्वोत्तम है| जिसके पास ईमानदारी नहीं वह अमीर होकर के भी गरीब है और जिसके पास इमानदारी है वह गरीब होकर के भी सबसे अमीर है| ईमानदारी को सबसे अच्छी नीति माना जाता है परंतु इसका पालन करना आसान नहीं है| कोई भी व्यक्ति इस अभ्यास से विकसित हो सकता है, इसके बिना हम कोई भी रिश्ते को विश्वसनीय नहीं बना सकते क्योंकि बेईमान इंसान कभी भी भरोसे के लायक नहीं होता| ईमानदारी रिश्तो में विश्वास का निर्माण करती है यह सभी को खुश और शांतिपूर्ण मस्तिक प्रदान करती है ईमानदारी हमें निडर मन प्रदान करता है| यह जीवन में एक हथियार की तरह है जो हमें कई फायदा देती है| दूसरी ओर सत्य कहना हमारे चरित्र को मजबूत करने में मदद करता है| यह रिश्तो की रक्षा का सबसे प्रभावी साधन है यह मन के भीतर आत्मविश्वास लाने में मदद करता है| अतः इसका पालन करना है जीवन की सबसे अच्छी नीति है|
धन्यवाद