Hindi, asked by Ammy1136, 1 year ago

आदमी और पुलिस के बीच का संवाद

Answers

Answered by devenjediyapdxa36
3
police :kaha ja rage Ho.
aadmi : sahab bus stand Ja raha hoo.
police :lao Identity card dikhao.
aadmi :yes sir
Answered by Priatouri
1

आदमी और पुलिस के बीच संवाद

Explanation:

पुलिस: किसने फ़ोन किया था हमें?

आदमी: जी मैंने।

पुलिस: आपका नाम?

आदमी: राजीव राठौर।

पुलिस: बताइये क्या हुआ था ?

आदमी: सर मुझे शिकायत दर्ज करानी है ।

पुलिस: किसके खिलाफ?

आदमी: अपने पड़ोसी के खिलाफ।

पुलिस:पड़ोसी ?

आदमी: जी हाँ।

पुलिस: अच्छा तो किसलिए करवानी है शिकायत?

आदमी: जी हमारे पड़ोसी ने मेरे परिवार को मारने की धमक्की दी है।

पुलिस: पर उसका ऐसा कहने का कारण क्या था ?

आदमी: जी बचो की लड़ाई हो गई थी तो वो आ कर मेरे बेटे को मरने लगा तो जब मैं बीच में आया तो उसने मुझे धमक्की दी।

पुलिस: चलो ठीक है जरा में अब तुम्हारे पड़ोसी से मिल कर आता हूँ ।

आदमी: साहब हमें अगर कल को कुछ भी होता है तो उसके लिए यही जिम्मेदार होगा।

पुलिस: अरे भाई कुछ नहीं होगा तुम्हे और तुम्हारे परिवार को । में रिपोर्ट लिख लेता हूँ ।

आदमी: धन्यवाद साहब |

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

Similar questions