Hindi, asked by shivajiyadav8000, 1 year ago

आदमी शब्द का तत्सम शब्द​

Answers

Answered by amritpalkaur6840
28

आदमी शब्द का तत्सम शब्द 'मनुष्य ' है ।

Answered by bhatiamona
0

आदमी शब्द का तत्सम शब्द​ :

आदमी

तत्सम : आदिम

'आदमी' का तत्सम ‘आदिम’ होगा।

व्याख्या :

तत्सम = तत् + सम अर्थात जैसा है उस समान (ज्यों का त्यों)

ऐसे शब्द संस्कृत भाषा से अन्य भारतीय भाषाओं में बिना किसी परिवर्तन के ज्यों के त्यों ले लिये गए हैं। अधिकतर भारतीय भाषाओं का जन्म संस्कृत भाषा से हुआ है। जैसे कि हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, बांग्ला आदि इन भाषाओं में अनेक शब्द ऐसे हैं। जो संस्कृत भाषा से ज्यों के त्यों के लिए गए हैं। ऐसे शब्द तत्सम शब्द कहलाते हैं।

Similar questions