Hindi, asked by rounakbhachawat9099, 9 months ago

आदर्शों की बातें करना तो बहुत आसान है, पर उन पर चलना बहुत कठिन है ।” क्या आप इस बात से सहमत हैं? तर्क सहित उत्तर दीजिए।

Answers

Answered by savageofficial4u
44

Answer:

आदर्शों की बातें करना तो बहुत आसान है पर उन पर चलना बहुत कठिन है।” – मैं इस कथन से सहमत हूँ क्योंकि व्यक्ति जब आदर्शो की राह पर चलता है तब उसे कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। असामाजिक तत्वों का अकेले सामना करना पड़ता है

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Answered by sharmarigya20071904
57

Answer:

"आदर्शों की बातें करना तो बहुत आसान है पर उन पर चलना बहुत कठिन है।” मैं इस कथन से पूरी तरह सहमत हूँ और उपरोक्त कथन पूरी तरह से सही भी है। आदर्श अर्थात अच्छी आदतें या बातें। जैसे - सच बोलना, धोखा न देना, अपशब्दों का प्रयोग न करना आदि। किन्तु जीवन में छोटी सी परेशानी अथवा कठिनाई के आने पर हम आदर्शो को भूल कर सरलता से मिलने वाले समाधान की ओर आकर्षित हो जाते हैं तथा उसी ओर बढ़ जाते हैं।

hope it help mark as brainliest

Similar questions