Biology, asked by king626380498, 1 month ago

आदर्श कुक्कुट शाला की चार विशेषताएं लिखिए।​

Answers

Answered by shishir303
6

✎... आदर्श कुक्कुट शाला की चार विशेषताएं इस प्रकार है...

  • आदर्श कुक्कुट शाला की जमीन निर्धारित मापदंड के अनुसार होनी चाहिए और समतल भूमि होनी चाहिए। इसकी चौड़ाई और ऊंचाई वाले जाने वाले कुक्कुट के अनुसार होनी चाहिए।
  • एक आदर्श कुक्कुट शाला किसी तालाब आदि के पास नहीं होनी चाहिए और ना ही कुक्कुटशाल परिसर में वृक्ष होने चाहिए।
  • एक आदर्श घोटाला परिसर में चारों तरफ तारबंदी होनी चाहिए तथा उसका एक मुख्य द्वार होना चाहिए।
  • एक आदर्श कुक्कुटशाला में उचित साफ-सफाई का प्रबंध होना चाहिए।
  • कुक्कुटशाला के मुख्य द्वार पर वाहन-डिप अवश्य होना चाहिए तथा प्रत्येक कुक्कुट के आवाज के दरवाजे पर भी फुट-डिप होनी चाहिए। एक कुक्कुट के आवास की दूरी दूसरे कुक्कुट के आवास से 40 फीट होनी चाहिए।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by barani79530
0

Explanation:

please mark as best answer and thank

Attachments:
Similar questions