Hindi, asked by puja62316, 2 months ago

आदर्श निबंध की कोई तीन विशेषताएँ लिखिए।​

Answers

Answered by shishir303
26

एक आदर्श निबंध की तीन विशेषतायें इस प्रकार हैं...

  • निबंध के माध्यम से किसी गंभीर एवं गूढ़ विषय को संक्षिप्त और तार्किक रूप से समझाया जा सकता है, जिससे यह कोई भी गंभीर विषय पाठक की सभा में अच्छे से आ सकता है।
  • निबंध की विशेषता यह है कि वह एक सूत्रीय होता है, अर्थात निबंध किसी एक विशिष्ट विषय पर होता है, जिससे उस विषय के सकारात्मक एवं नकारात्मक पक्षों पर विवेचन किया जा सकता है।
  • निबंध की एक विशेषता यह होती है कि वह अपने विषय-वस्तु से पाठक को प्रभावित करने का गुण रखता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions