Hindi, asked by bhagatarun212, 8 hours ago

आदर्श निबंध की कोई तीन विशेषताएँ लिखिए ।​

Answers

Answered by bugadwalazainab52
3

Explanation:

एक अच्छे निबंध की प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैं.

1.निबंध की भाषा विषय के अनुरूप होनी चाहिए.

2.विचारों में परस्पर तारतम्यता होनी चाहिए.

3.विषय से सम्बंधित सभी पहलुओं पर निबंध में चर्चा की जानी चाहिए.

4.निबंध के अंतिम अनुच्छेद में ऊपर कहीं गई सभी बातों का सारांश होना चाहिए.

5.वर्तनी शुद्ध होनी चाहिए तथा उसमें विराम चिन्हों का उचित प्रयोग किया जाना चाहिए.

6.निबंध लिखते समय शब्दों की सीमा का अवश्य ध्यान रखना चाहिए.

7.निबंध के लेखक का व्यक्तित्व प्रतिफल होना आवश्यक है.

8.निबंध अधिक विस्तृत न होकर संक्षेप में होना चाहिए.

9.निबंध लेखन विचारों की एक अखंड धारा होती है उसका एक निश्चित परिणाम होना चाहिए.

PLZ Mark Me As Brainlist

Similar questions