Hindi, asked by nohartandan246, 8 months ago

आदर्श प्रश्न पत्र 2020 11th hind

Answers

Answered by ranurai58
0

विषय — हिंदी का पेपर ( ऐच्छिक )

कक्षा — 11 वीं CBSE

समय 3 घंटा अंक 75

खंड ‘ क

प्रश्न 1 निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए –

व्यक्ति चाहे शहर में रहता हो या गांव में , महल में रहता हो या झोपड़ी में , बहुमंजिला इमारत के फ्लैट में रहता हो या स्वतंत्र बंगले में वह किसी न किसी का पड़ोसी अवश्य है और कोई उसका पड़ोसी है। बिना पास – पड़ोस के मनुष्य जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती।

एक समय था जब एक ही गांव , शहर , अथवा गली – मोहल्ले में रहने वालों के बीच इतनी घनिष्ठता थी कि वे एक दूसरे के यहां बाहर के आए लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचा देते थे अथवा उनका पता बता देते थे। क्योंकि वे मिलनसार थे , उनके बीच अपनापन था , वे एक – दूसरे के सुख – दुख में सहभागी होते थे। लेकिन आज परिदृश्य पूरी तरह बदला हुआ है। एक ही इमारत में रहने वाले यह नहीं जानते कि पास वाले फ्लैट में कौन रहता है ? तो गली – मुहल्लों में रहने वालों से जान – पहचान होने का तो प्रश्न ही पैदा नहीं होता। वे रहते तो पास – पास है , लेकिन अजनबीयों की तरह। क्या इसी का नाम पड़ोस है?

आज व्यस्त और भागम – भाग की शहरी और नगरीय जिंदगी में व्यक्ति अपने पास रहने वाले तक को नहीं पहचानता। आखिर पास रहकर भी यह दूरी क्यों ?

( क ) किसके बिना मनुष्य जीवन की कल्पना नहीं कर सकते और क्यों ?

( ख ) आजकल पड़ोस का परिदृश्य किस प्रकार बदल गया है ?

( ग ) व्यस्तता और शहरी जीवन का क्या प्रभाव पड़ा है ?

( घ ) पड़ोस में रहने वाले लोग अजनबी क्यों होते हैं ?

( ङ ) ‘घनिष्ठता’ और ‘अपनापन’ में प्रत्यय बताइए।

( च ) उपर्युक्त गद्यांश का शीर्षक बताइए।

प्रश्न 2 निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए –

चौपाल के चबूतरे पर पहले एक पेड़ था एक हुक्का था दसियों लोग थे गप्पे हांकते थे ‘ हो – हो ‘ करके हंसते थे पेड़ जीवित था। कबूतर भी उनकी हां में हां मिलाकर गुटरगुं करते थे दसियों का चेहरा एक था। पेड़ की है

Similar questions