Hindi, asked by flimindustryad, 4 months ago

आदर्श परिवार के बारे में ज्योतिबा फुले के विचार लिखिए​

Answers

Answered by aroranishant799
0

Answer:

ज्योतिबा फुले ने जिस आदर्श परिवार की कल्पना की थी, वह पूरी दुनिया को एक छत के नीचे लाना है। लेकिन हर परिवार में ऐसा करना संभव नहीं है। परिवार में मौजूद लोगों के बीच आपसी प्रेम, एकता, आपसी समझ, समन्वय की भावना, स्थितियों में दृढ़ता आदि का होना आवश्यक है।

Explanation:

ज्योतिबा फुले द्वारा प्रतिपादित आदर्श परिवार मेरे विचारों और मेरे आदर्श परिवार से मेल नहीं खाता। मैं परिवार को धर्म के रूप में नहीं देखता। यदि किसी परिवार में ये नहीं हैं, तो उसे एक आदर्श परिवार नहीं कहा जा सकता है। परिवार का आदर्श रूप विभिन्न धर्मों का पालन करना नहीं है। एक-दूसरे के साथ रहना और हर तरह की परिस्थितियों में एक-दूसरे को समझना।

यह आदर्श परिवार की सुन्दर कल्पना है। यदि सभी धर्मों के लोग एक ही परिवार में रहते हैं, तो जीवन स्वर्ग के समान हो जाएगा। सभी धर्मों को मानने वाले एक साथ रहेंगे और मतभेद की स्थिति नहीं बनेगी। इस तरह परिवार ही नहीं समाज और देश एक हो जाएगा। जीवन आनंदमय होगा। हर धर्म के संस्कार बच्चे को एक जगह से लाएंगे।

#SPJ3

Similar questions