Hindi, asked by nikhil4220, 10 months ago

आदर्श समाज की विशेषता है-
(D) जड्मति
(A) विघटन
(C) गतिशीलता
(B) अलगाव
(D) विद्वेष
'बाजार दर्शन' का प्रतिपाद्य है-
(A) बाजार के उपयोग का विवेचन
(B) बाजार से लाभ
(C) बाजार न जाने की सलाह
(D) बाजार जाने की सलाह
फिल्म कला को क्या बनाया।​

Answers

Answered by shishir303
1

आदर्श समाज की विशेषता है-

सही विकल्प होगा...

✔ (C) गतिशीलता

स्पष्टीकरण ⦂ आदर्श समाज की विशेषता है, कि उसमे निरंतर गतिशीलता बनी रहे, अर्थात उसमें निरंतर परिवर्तन होता रहे। किसी भी समाज की जड़ता समाज को खत्म कर सकती है। समाज में विघटन, अलगाव और विद्वेष एक आदर्श समाज के विकल्प नही हो सकते हैं।

'बाजार दर्शन' का प्रतिपाद्य है-

सही विकल्प होगा...

✔ (A) बाजार के उपयोग का विवेचन

स्पष्टीकरण ⦂ ‘बाजार दर्शन’ पाठ का प्रतिपाद्य है बाजार की उपयोगिता के बारे में विवेचन करना है। लेखक का मत है, कि बाजार जाना तभी सार्थक है जब केवल आवश्यकता की वस्तुओं के लिये बाजार जाये। बाजारवाद की चकाचौंध में फंस कर बिना आवश्यकता के कुछ भी खरीद लेना बाजार जाने की सार्थकता को सिद्ध नही करता है।

Similar questions