Hindi, asked by satishpillania64, 5 hours ago

आदर्श शिक्षक पर अनुच्छेद​

Answers

Answered by bansodeajit100
4

Answer:

मेरे आदर्श शिक्षक राजपाल यादव है जो कि हमें हमारे स्कूल में पढ़ाते थे मैंने 10वीं, 11वीं और 12वीं की पढ़ाई राजपाल यादव के जरिए ही की थी वह हमारे स्कूल में पढ़ाते थे वह वास्तव में बहुत ही इंटेलिजेंट है.वह हर एक सवाल का जवाब तुरंत दे देते थे और हमेशा किसी विषय के बारे में बहुत ही बेहतरीन और गहराई से जानकारी देते थे उनके बताने के तरीके से हम बिल्कुल भी बोर नहीं होते थे, वह हम सभी के आदर्श हैं वह हम सभी को अच्छी तरह से पढ़ाई तो करवाते ही थे.

वह हर वह कोशिश करते थे जिससे उनके हर एक विद्यार्थी एक आदर्श विद्यार्थी बन सके और जीवन में अपने माता-पिता,अपने गुरुजनों को,बड़ों को सम्मान दें. वह वास्तव में बहुत ही अच्छी शिक्षा और अच्छे तरीके से शिक्षा देते थे उनकी कोई ज्यादा उम्र नहीं थी लेकिन फिर भी वह अपने से दुगनी उम्र के अध्यापकों से भी विज्ञान विषय में काफी आगे थे उनके पढ़ाने का तरीका बेहतरीन है. अगर कोई विद्यार्थी राजपाल यादव से कोई भी सवाल करता था तो वह मना नहीं करते थे वह बार बार उसको बताते थे जब तक कि उसको समझ में नहीं आये.

Similar questions