Hindi, asked by akashairtelk, 6 months ago

आदर्श विद्यार्थी का क्या तात्पर्य है​

Answers

Answered by riyaz6595
9

Answer:

आज्ञाकारी [Obidient] -: एक आदर्श विद्यार्थी वहीँ होता हैं, जो अपने गुरुजनों, माता पिता और बड़ों की आज्ञा का पालन करता हो. परन्तु इसका ये मतलब कतई नहीं हैं कि वह आँख बंद करके सभी बातें मान ले, उसे सही गलत समझकर फिर उस आज्ञा का पालन करना चाहिए

Answered by Rishidevkumar
2

Answer:

आदर्श विद्यार्थी का अर्थ है- श्रेष्ठ आचरण करने वाला विद्यार्थी । वैसे तो मानव जन्म से लेकर मृत्यु पर्यन्त कुछ न कुछ सीखता है परन्तु जीवन में विद्या प्राप्त करने की विशेष अवस्था को विद्यार्थी-जीवन कहते है । विद्या को नियमित रूप से प्राप्त करने वाला विद्यार्थी कहलाता है ।

विद्यार्थी का आदर्श विद्या-प्राप्ति है, किन्तु आदर्श विद्यार्थी अन्य विद्यार्थियों के लिए आदर्श होता है । आदर्श विद्यार्थी विद्या प्रेमी होता है । वह केवल पुस्तकों का अध्ययन ही नहीं करता अपितु मनन भी करता है ।

Similar questions