Political Science, asked by rockstarmk720, 1 month ago

आदर्शवादी अधिकार सिद्धांत का हिमायती कौन है​

Answers

Answered by Piyush8300
0

Answer:

लास्की का यह मानना है कि अधिकार और कर्तव्य एक दूसरे के सहायक हैं । वह अधिकार को कर्तव्य से अलग नहीं मानता है । वह व्यक्ति को अधिकार तभी देता है, जब व्यक्ति सामाजिक हित में कार्य कर रहा हो अथवा जो व्यक्ति अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करता । उसे अधिकार भी नहीं मिलने चाहिए ।

Answered by tushargupta0691
0

उत्तर:

आदर्शवादी अधिकार सिद्धांत का हिमायती लास्की है।

स्पष्टीकरण:

आदर्शवाद के अनुसार इस जगत की समस्त वस्तुएँ विचार या चेतना की अभिव्यक्ति है। सृष्टि का सारतत्त्व जड़ पदार्थ नहीं अपितु मूल चेतना है। आदर्शवाद जड़ता या भौतिकवाद का विपरीत सिद्धांत है। विचारवाद या आदर्शवाद व्यक्तित्त्व के विकास एवं आध्यत्मिक मूल्यों को जीवन का लक्ष्य स्वीकार करता है जिससे विभिन्नता में एकता (ईश्वर) का ज्ञान हो जाये। अधिकारों के आदर्शवादी सिद्धांत प्रत्येक व्यक्ति से सम्बंध रखता है, यह व्यक्तित्व पर बल देता है।

लास्की का यह मानना है कि अधिकार और कर्तव्य एक दूसरे के सहायक हैं। वह अधिकार को कर्तव्य से अलग नहीं मानता है।

#SPJ2

Similar questions