Hindi, asked by saradab975gmailcom, 9 months ago

आदशा विद्यार्थी के बारे में कुछ वाक्य​

Answers

Answered by Harshitranjan162
1

Answer:

भारत देश का भविष्य उसकी युवा शक्ति पर निर्भर करता है. आने वाले कल की ये युवा शक्ति ही आज के विद्यार्थी हैं, जो कल युवा होकर देश की बागडोर अपने हाथों में लेंगे और इसे नयी ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे. इसके लिए आवश्यक हैं कि हमारे विद्यार्थी ऐसे हो, जिनके हाथों में हमारा भविष्य सुरक्षित हो और इसके लिए हमें इन विद्यार्थियों के वर्तमान पर ध्यान देना होगा अर्थात इन्हें आदर्श विद्यार्थी बनाने के प्रयास करने होंगे, जिसके लिए इस दिशा में कदम उठाना जरुरी हैं. परन्तु इसके लिए यह आवश्यक हैं कि पहले हम उन गुणों को जान ले, जो एक आदर्श विद्यार्थी में होना चाहिए ताकि हम विकास की ओर हमारा पहला कदम उठा सकें.

वैसे तो विद्यार्थी कई प्रकार के होते हैं, जैसे -: कुछ केवल पास होने के लिए पढ़ते हैं, तो कई भविष्य में अच्छी नौकरी पाने के लिए, कोई अपने माता – पिता के सपने पूरे करने के लिए पढाई करते हैं और कुछ विद्यार्थी तो विद्यालय को अपने दोस्तों से मिलने और मौज मस्ती करने की जगह मानकर वहाँ टाइम पास करने के लिए जाए हैं. परन्तु इनमें से आदर्श विद्यार्थी के गुण किसमें हैं, इसका पता केवल उनकी अंक सूचि देखकर नहीं लगाया जा सकता क्योंकि यह जरुरी नहीं कि जो विद्यार्थी अच्छे नम्बरों से पास हो, वह आदर्श विद्यार्थी भी हो; औसत अंकों के साथ पास होने वाला विद्यार्थी भी आदर्श विद्यार्थी हो सकता हैं.

Answered by HeroicGRANDmaster
4

Explanation:

एक आदर्श छात्र वह है जो समर्पित रूप से अध्ययन करता है, स्कूल और घर में ईमानदारी से व्यवहार करता है और साथ ही सह-पाठ्यचर्या वाली गतिविधियों में भाग लेता है। ... आदर्श छात्रों का हर जगह (स्कूलों, कोचिंग सेंटरों और खेल अकादमियों में) स्वागत किया जाता है। आदर्श छात्र सटीकता के साथ उन्हें सौंपे गए सभी कार्यों को पूरा करते हैं।

Similar questions