Hindi, asked by siddharth957, 6 hours ago

आठवीं कक्षा की द्वितीय कसौटी में अनुतीर्ण हुए छोटे भाई को आश्वासन
और कुछ सूचनाएँ देते हुए पत्र लिखिए।

Please give me correct answer ​

Answers

Answered by shishir303
0

आठवीं कक्षा की द्वितीय कसौटी में अनुतीर्ण हुए छोटे भाई को आश्वासन  और कुछ सूचनाएँ देते हुए पत्र...

                                                                                        दिनाँक: 06 मई 2021

प्रिय अंशुल,

           स्नेह युक्त आर्शीवाद,

                          आज ही पिताजी का पत्र आया तो मुझे पता चला कि तुम अपनी आठवीं कक्षा की द्वितीय कसौटी में अनुतीर्ण हो गए हो। यह समाचार सुनकर मुझे बेहद दुख का अनुभव हुआ। मैं तुम्हारी मानसिक दशा को समझ सकता हूँ, शायद तुमसे कुछ कमी रह गई हो, इस कारण तुम अपनी परीक्षा में सफल नही हो पाये। लेकिन दिल छोटा करने की आवश्यकता नहीं है। जीवन में आशा-निराशा, हार-जीत का क्रम तो चलता रहता है। हमें अपनी गलतियों से सबक लेते हुए उनमें सुधार करके आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए।

मैं तुम्हें कुछ सुझाव देना चाहता हूँ। तुमने शायद अपनी पढ़ाई का समय व्यवस्थित नहीं किया है और मुझे ऐसा प्रतीत होता है, तुमने मोबाइल पर गेम खेलना या टीवी आदि देखने में आवश्यकता से अधिक समय लगा दिया होगा। इसलिए तुम अपनी गलतियों को समझते हुए एक समय सारणी बनाओ और उसके अनुसार पढ़ाई करना आरंभ कर दो। तुम पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य कार्यों का एक समय निश्चित करो और उसी के अनुसार कार्य करो, इससे तुम्हे अपनी पढ़ाई को  पर्याप्त समय दे पाओगे।

आशा है तुम मेरे सुझावों को ध्यान में रखते हुए आज से आगामी परीक्षा हेतु अपनी तैयारी शुरु कर दोगे। मैं तुम्हे आगामी कसौटी में उत्तीर्ण देखना चाहता हूँ। अपने जवाबी पत्र के ये वादा करते हुए अपने समय सारणी से भी मुझे अवगत करना।

तुम्हारा बड़ा भाई,

राहुल

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

आपका छोटा भाई कुसंगति में पड़ गया है उससे बुरी संगत से दूर रहने की पेरणा देते हुए पत्र लिखिये।

https://brainly.in/question/36314274

स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिये छोटे भाई को पत्र।  

https://brainly.in/question/11194028  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions