Hindi, asked by tutumtutum4, 6 months ago

आधी-आधी फसल हाथी ने किस तरह बाँटी?​

Answers

Answered by bhatiamona
0

हाथी ने किसान को फसल आधा-आधा बांटने के लिए किसान से कहा हम लोग मिलकर खाएंगे और फसल को साझा कर लेते हैं।

व्याख्या :

यहां पर फसल को आधा-आधा बांटने से मतलब नहीं बल्कि इसका मतलब है कि हम दोनों गन्ने को मिलकर खाएंगे। किसान मैं मजबूर होकर उसकी बात मान ली और हाथी के साथ गन्ना खाना शुरु कर दिया। लेकिन एक तरफ किसान गन्ना खींच रहा था तो दूसरी तरफ हाथी। हाथी अधिक ताकतवर था इसलिए किसान हाथी के मुंह की ओर जाने लगा। इसलिए किसान में आखिरकार करना छोड़ दिया। किसान के द्वारा गन्ना छोड़ते ही हाथी पूरा का पूरा गन्ना खा गया।

Similar questions